मेरी अटपट्टी बातें (सब बताना के क्या आप सब को भी ऐसा लगता है)
काश कोई होता जो मेरे ख्वाबों में आता और उसे सजाता और सुबह होने पर मुझे बड़े प्यार से जगाता। मेरे लिए कॉफी बनाता और हम साथ मे मज़े से कॉफी पीते। फिर मैं खाना बनाती वो मुझे थोड़ा परेशान करता, फिर हम साथ में नास्ता करते, फिर अपने - अपने काम पर चले जाते। फिर शाम को आके हम साथ में कॉफी पीते मैं...