...

4 views

half love
जिंदगी में इंसान तब तक किसी चीज़ को नही मानता जब तक बो उसके साथ नही हो जाती हैं। ऐसे ही ये कहानी हैं अंकित की जो प्यार जैसी चीजों पर भरोसा नही करता हैं लेकिन जब उसे हुआ तो उसकी जिंदगी बदल चुकी थी ।अंकित एक मध्यम बर्गीय 24 साल का लड़का था । 12th करने के बाद कॉलेज में addmision लिया । अंकित देखने मे औसत कद देखने में अच्छा और सिम्पल कपडें पहनने बाला था । अभी उसे कॉलेज जाए कुछ दिन हुये थे । कि उसने नोटिस किया उसकी क्लास में एक लड़की का नया एडमिशन हुआ है उसका नाम लेखनी था । कमर तक लहराते बाल, गोरा रंग ,औसत कद , खूबसूरत आँखें थी। बो अक्सर सूट या लेग्गी औऱ कुर्ती पहन कर आती थी।लेकिन अंकित का इस ओर कभी ध्यान नही गया । एक दिन लेखनी क्लास में लेट आई और क्लास में उस दिन बच्चे आने के कारण क्लास में उसको सीट नही मिली । क्लास रूम बड़ा होने के कारण रूम के हाफ पार्ट में वलास लगती थी और हाफ पार्ट को स्टोर रूम की तरह यूज़ किया जाता था तो अंकित को पता था कि स्टोर रूम में चेयर हैं तो बो लेखनी से बोलता हैं कि आप चेअर को स्टोररूम से उठा लो ।लेखनी चेयर लेकर आती हैं औऱ अंकित के पास बैठ जाती हैं। इस तरह से दोनों में बाते होने लगी अब लेखनी रोज उसके पास बैठने लगी । दोनों ने अपने नंबर एक्सचेंज किये । अब दोनों एक दूसरे को कभी फ़ोन पर टेक्स्ट करते या फिर कॉल कर लेते ये बाते अब अंकित...