ehsaas 🖤
मुझे रात सवर जाने को कहती है
नींद आंखों में ठहर जाने को कहती है
अजब सी बात थी जिसने मुझे महफूज रखा था
कोई आवाज़ है लेकिन बिखर जाने को कहती है
जरा आवाज दो मुझको मुझको कभी बुलाओ तो
गुलों के रंग बिखरे है कभी इनको सजाओ तो
अजब से ख़वाब है जिसमे मिली वो बेजुबानी है
कोई फ़रियाद है शायद ठहर जाने को कहती है
जरा देखो पलट कर तुम मचल कर सांस घुलती है
घुला वो आसमा देखो जहा से रात खिलती है
कोई अहसास धड़कन सा किसी दीवार पर उगता है
घुला है शाम से कोहरा गिरी कुछ बूंद सबनम सी
कही पर याद लम्हों की मिली ख़ामोश धड़कन सी
सजर से टूटते पत्ते सिमटती सांस लंबी सी
चले आना पलट कर तुम अगर आने को कहती है
शहर से भीगती पलके वो सदियों की जुदाई भी
वो आंखों में कटी सदियां वो माजी की गवाही भी
किसी आवाज का लहजा कोई ख़ामोश सा साहिल
यह तुम तक लौटती राहें निखर जाने को कहती है।
© Niharika_6
नींद आंखों में ठहर जाने को कहती है
अजब सी बात थी जिसने मुझे महफूज रखा था
कोई आवाज़ है लेकिन बिखर जाने को कहती है
जरा आवाज दो मुझको मुझको कभी बुलाओ तो
गुलों के रंग बिखरे है कभी इनको सजाओ तो
अजब से ख़वाब है जिसमे मिली वो बेजुबानी है
कोई फ़रियाद है शायद ठहर जाने को कहती है
जरा देखो पलट कर तुम मचल कर सांस घुलती है
घुला वो आसमा देखो जहा से रात खिलती है
कोई अहसास धड़कन सा किसी दीवार पर उगता है
घुला है शाम से कोहरा गिरी कुछ बूंद सबनम सी
कही पर याद लम्हों की मिली ख़ामोश धड़कन सी
सजर से टूटते पत्ते सिमटती सांस लंबी सी
चले आना पलट कर तुम अगर आने को कहती है
शहर से भीगती पलके वो सदियों की जुदाई भी
वो आंखों में कटी सदियां वो माजी की गवाही भी
किसी आवाज का लहजा कोई ख़ामोश सा साहिल
यह तुम तक लौटती राहें निखर जाने को कहती है।
© Niharika_6