...

9 views

लापरवाही
#रॉन्गनंबर
बड़ी ज़ोर की बारिश हो रही थी। आसमान में बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी। तभी फोन की घंटी बजी और जीत ने रिसीवर उठा के कहा हैलो, कौन है? उधर से आवाज़ आई ओह, सॉरी, रॉन्ग नंबर, और फोन रख दिया गया। जीत को दो साल पहले की वो तूफानी रात याद आ गई। उस दिन भी तो ऐसी ही बारिश हो रही थी। आसमान मे बिजली कड़कड़ा रही थी पर घर पर बिजली गुल थी जीत एक अमीर परिवार से था उसका शहर मे एक आलीशान बड़ा घर था और जीत का एक दोस्त था मनु जो कि उसके पास के गांव मे रहता था जीत और मनु दोनों एक ही कॉलेज मे पढ़ते थे मनु का एक पैर बचपन मे चोट लगने के कारण काटना पड़ा था मनु के परिवार के पास बहुत पैसे नहीं थे वो गांव मे 2 कमरे वाले एक छोटे से घर मे रहता था मनु पढ़ाई मे बहुत होशियार था हमेशा कक्षा मे प्रथम आता था जीत को जब भी पढ़ाई मे दिक्कत होती वो अपनी कार मे मनु को अपने घर पर ले आता और मनु उसको पढ़ाई मे मदद कर ता था एक दिन दो साल पहले जब ऐसी ही तूफानी बारिश हुवी तब मनु अपने घर मे अकेला था, उसके माता पिता कुछ काम से 2-3 दिन के लिए बाहर गए हुवे थे और जब ऐसी तूफानी बारिश हूवी तब मनु के गांव के सभी घरों मे पानी घुसने लगा सब गांव के और घर से बहार निकलने लगे मनु घर पे अकेला था और उसका एक पैर ना होने के कारण वो घर मे पानी मे गिर गया उसने मदद के लिया बहुत पुकार लगाई पर कोई ना आया उसके पास उसका एक छोटा सा मोबाइल फोन था उसने अपने माता पिता को फोन लगाया उसको फोन नहीं लग रहा था फिर उसने अपने दोस्त जीत को फोन लगाया तब जीत अपने फोन मे वीडियो गेम खेल रहा था उसने 2-3 बार जीत का फोन काट दिया फिर रात हो चुकी थी बारिश अभी भी तेज़ थी बिजली कड़कड़ा रही थी बिजली गुल थी और जीत अपने फोन मे गाना सुन रहा था तभी एक unknown no से जीत के फोन की घंटी बज ती है जीत फोन उठता है ये फोन हॉस्पिटल से था जीत hello कोन सामने से आवाज आती है hello आपके दोस्त मनु को चोट लगी है आप जल्दी से अस्पताल आए तब जीत को याद आता है कि मनु का फोन उसने 2 बार नहीं उठाया था जीत दर गया वो जल्दी से अस्पताल पहुंचा और देखा कि मनु के पैर से बहुत खून बेह रहा था पत्थर से टकराने के कारण उसका दूसरा पैर भी काटना पड़ा मनु बार बार मदद के लिए जीत को फोन करता रहा पर जीत ने उसे ignore किया अगर वो फोन उठा लेता तो शायद मनु का दूसरा पैर बच जाता मनु ने हमेशा जीत की मदद की थी जीत को अब बहुत अफसोस रहा था पर उसके लापरवाही से मनु का पैर काटना पड़ा।







© keyur