...

8 views

best places to visit in pune hindi part 1

नवम्बर 30, 2020 नितिन देशमुख

creativecreatureschair.net

9.पार्वती हिल टेम्पल parvati hill temple pune,


शहर के मध्य में यह मंदिर स्थित हे, जो कि मै पार्वती देवी का है। इस मंदिर का निर्माण श्री नाना साहब पेशवा जी ने करवाया था। यह मंदिर उस समय में पुणे के बड़ा धार्मिक स्थल माना जाता था। यह मंदिर समुद्र स्तह से करीब 2100 फ़ीट की ऊँचाई पर स्थित है। (parvati hill temple in hindi language)

यह मंदिर पुणे शहर के प्रसिद्ध मंदिरो में गिना जाता हैं। यहां पर मन्दिर के साथ आप पार्वती हिल और पार्वती म्यूसियम को भी देख सकते हो ।


8.राजीव गांधी प्राणी उद्यान rajiv gandhi animal park pune

ये पार्क 130 एकर में फैला हुआ बहुत ही आकर्षक पार्क है। ये पार्क प्रकृति प्रेमीयों के लिए बहुत अच्छा है। इस पार्क में 130 से ज्यादा जानवर देखने को मिलेंगे। ये पार्क खास तौर पर पशु अनाथालय, सापों का पार्क, और प्राणी उद्यान में बाटा गया है।

इन मे सबसे ज्यादा सापों का पार्क ज्यादा प्रसिद्ध है। यहां पर सापों की अलग अलग प्रजातियाँ देखने हर साल लाखों पर्यटक आते है। यह पार्क सुबह 9 बजे से रात 7 बजे तक खुला रहता है, ओर हर बुधवार को ये पार्क बंद रहता है।


7.ओकायामा फ्रेंडशिप गार्डन okayama friendship garden

ये उद्यान बहुत ही खूबसूरत और लोकप्रिय भी है। ये उद्यान...