...

0 views

सात फ़ेरे....

YourQuote.in
सात फेरे:- अगर शादी में प्रेम का अभाव है, तो वो बस किसी ज़िम्मेदारी का बोझ बन कर रह जाती है। कभी कभी ज़िंदगी में ऐसा मोड़ भी आता है, जब हम थक जाते हैं, उन रिश्तों को निभाने में जिनमें कुछ भी अहसास मौजूद नहीं होते।
दुनिया की नज़र में हो सकता है एक शादीशुदा जोड़ा सुंदर माना जाता है, उसको मान सम्मान इज़्ज़त हर तरीकों से देखा जाता है। पर ये तो हुई बाहर की दुनिया,, शादीशुदा जिंदगी में अगर एक दूसरे के लिए कुछ भी नहीं हो तो.... तो इसके बाद एक औरत की जीवन लीला समाप्त समझो।क्योंकि न वो ससुराल में रहना चाहती है और न मायके में रह सकती है। इतनी बड़ी दुनिया में उस एक औरत के लिए कोई जगह नहीं होती। ये सोचकर ऐसी कई औरतें हैं जो खुद को चार दिवारी में कैद रह लेती हैं। हमारे समाज में हमेशा से उस स्त्री को मान दिया जाता है, जो शादीशुदा ज़िंदगी में खुश न होकर भी पति के साथ रहती है, उसके व्यवहार को सहन करती है। पर यदि वो औरत साथ रहकर दुखी होने से बेहतर खुद को स्वतंत्र रखकर खुश रहना चाहे तो लोग उसकी आज़ादी को ग़लत नज़र से देखते हैं। जबकि ये वही लोग होते हैं जिन्होंने इस औरत का कभी दुःख महसूस भी न किया होगा। पर सुख देखने के लिए सारा ज़माना एक हो जाता है।
कोई ज़िंदगी दम घुट कर जीते जी ख़त्म हो जाये,, इससे बेहतर है जबकि ज़िंदगी को एक मौका
ज़रूर दिया जाए।

Quotes_by_shiddat
© quotes_by_shiddat@insta