परमेश्वर ही हमारे भोजन का प्रबन्ध करता है।
दाना - दाना पर लिखा है खाने वाले का नाम । यह एक कहावत है। पुराने लोग जो आस्तिक होते थे। वे यही मानते थे कि अगर किसी के भाग्य में दाना पानी लिखा हुआ है ।तो इंसान चाहे जहां हो उसे वह दाना पानी मिल ही जाता है। परमेश्वर ने सभी के लिये हर चीज की व्यवस्था कर रखी है। जैसे जंगल में रहने वाले एक हाथी को एक मन रवाना चाहिये तो उसका भी पेट भरता है । और एक चींटी को मात्र एक कण चाहिये तो उसका भी पेट भरता है। यह सारी व्यवस्था उस परमेश्वर की बनाई हुई है।
एक समय की बात है। एक...
एक समय की बात है। एक...