...

9 views

वक्त,बदलाव और फैसले
जब एक इंसान खुश होता है तो तब कहीं न कहीं दूसरा रो रहा होता है।यही आजकल की कहानी है। जिसमें कोई न कोई किसी की जिंदगी में बहुत मायने रखता है तो किसी की जिंदगी में रत्ती भर भी मायने नहीं रखता है।कभी कभी ऐसा भी होता है वक्त के हिसाब से भी लोगो की महत्ता का गुणगान किया जाता है।वक्त ही इस दुनिया में सारे अच्छे बुरे काम कराता है हां मगर हालातों के हिसाब से आपको क्या करना है कैसे करना है ये तो सिर्फ आपको ही तय करना होता है।इसलिए वक्त के साथ खुद को बदलना बहुत जरूरी होता है वरना ये तो सभी जानते हैं कि वक्त कभी एक जैसा नहीं रहता है।तो बस आपको हमेसा बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए और जिंदगी को सही मायने से सही लोगो के मार्गदर्शन लेकर वक्त के हिसाब से फैसले लेकर जीना चाहिए।
कभी झुकना तो कभी अपने और अपने लोगो के लिए लड़ना भी चाहिए।
जो प्यार करे उसे प्यार और जो करे तकरार उसे उसकी पसंदीदा प्रतिस्पर्धा का मौका देना चाहिए।
हार जीत किसी की भी हो वक्त पे सब छोड़ आगे बढ़ना चाहिए।
क्योंकि हर बारी अच्छाई ही जीते ये भी मुमकिन नहीं होता शुरू में कई बार है हमे बुराई से हारना भी है पड़ता।
बिना संघर्ष कभी कोई जीत नहीं मिलती।
संघर्ष के दौरान सच भी धुंधला सा नज़र आता है।
और जब संघर्ष पूरा होता है तो सच एकदम साफ़ - साफ़ नज़र आता है।
और संघर्ष की कहानी तो कहीं बाहर मत ढूंढना तुम क्योंकि हर परिवार में संघर्ष की कहानी यहां रोज मिलते ही रहता है।
तो अपने मां- बाप से बढ़कर आपको जिंदगी में संघर्ष का महत्व कोई और नहीं समझा सकता है।
आपका अभिमान भी वहीं होते हैं और उनका अभिमान आपके सर होता है।
तो आपकी जिंदगी और आपके अपनो की जिंदगी को खुशहाल बनाने का जिम्मा सिर्फ आपके ऊपर रहता है।

© prashu92