...

15 views

दिल के अल्फाज
"जिन्दगी यूँ हीं गुजर जाती है बे-सबब यहाँ..
मोहब्बत के रास्तों में......मंजिल नहीं होते.."💔

इसलिए दोस्तों...अपने तमाम दर्द, आँसू, टुटन, घुटन,अकेलापन खुद हीं समेटना सीखें..!! उधार के कंधे बडी़ कीमत वसूल लेते हैं। इसीलिए तो मैं अकसर...सन्नाटे में... बस यही सदा देता हूँ....

"मेरे चाँद को अगर कहीं देखा है तुमने तारों,
फूलों के अक्षर में लिखकर पता भेजना यारों "💞

पर....सुना है अब तुम मेरे बग़ैर भी सो जाती हो..., मैं तो साँस तक नहीं ले पाता...तुम्हारे बिना लूँ भी क्यों...??तुम बिन ली गई साँसे.. बोझ ही तो है... अभिशाप ही तो है...!! क्यों किसी अभिशप्त देवता सा भटकता रहूँ...अनंत जन्मों से अनंत जन्मों तक...??अब तो आ जाओ ना...इस अभिशप्त जीवन से मुक्त कर...मुझे नया जीवन देने..!! बोलो ना ...#akansha
जल्दी आओगी ना...!!