...

3 views

नकली दुनियां
समीरा एक हाउस वाइफ थी | पति को ऑफिस और बेटी को स्कूल भेज, घर के सारे काम निपटा कर फ़ारिग हो सोफे पे आ कर बैठ गयी | सुबह तो घनचक्कर लग जाता हैँ, अब सिद्धि के घर आने तक कोई काम नहीं! उसने अपना फ़ोन उठाया, फेसबुक पे कोई नोटिफिकेशन थी, उसने चेक किया 'आरती कश्यप 'उसकी क्लासमेट आज फिर उसने इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर अपनी ढ़ेरो पिक्स अपलोड की थी | किसी पार्टी की फोटो थी |
मेकअप से सजा चेहरा, महंगे गाउन पहने सिर पे क्राउन लगाए वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी |
कॉलेज का लास्ट ईयर था कि उसके ग्रुप में ये खबर फैली की एग्जाम खत्म होते ही आरती की शादी होगी, उसके लिए एक बहुत रिच फैमिली से रिश्ता आया हैँ |
आरती शादी के बाद अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पे डालती रहती | हनीमून पे वह स्वीटरज़रलैंड गयी थी | अक्सर कहीं ना कहीं ट्रिप पे जाती रहती और वहाँ की फोटोज अपलोड करना नहीं भूलती | उसकी पुरी ज़िन्दगी एक खुली किताब थी सोशल मीडिया पे |
सबका एक ही कहना था किस्मत...