...

8 views

तीन साल
तीन साल गुज़र गए कुछ पता ही नहीं चला, आज भी ऐसे लगता है जैसे कल की ही बात
हो, पर तुमको गए 3साल हो गए,
किस तरहा गुज़ारे हैं मैंने यह तीन साल,
ये मैं जानता हूँ कोई दिन ऐसे
नहीं गया जब तुम्हें याद ना किया हो,
हर वक़्त तुम्हारी फिकर सताती है,
हर वक़्त तुम याद आती हो,
तुम्हारी तस्वीर से रोज बात करता हूँ,
हाँ छुप के सब से रो लिया करता हूँ,
गैरों से तुम्हारा हाल जानता हूँ,
खुद पूछ लूँ तुम से ये मैं कर नहीं सकता, तुम्हें देखने का बहुत मन करता है,
पर क्या करूँ कुछ कर नहीं सकता,
शायद कभी मुलाकात हो जाए,
मैं बस तुम्हें यूँ ही देखता जाऊंगा कुछ कहूँगा नहीं बस यूँ ही देखता रहूंगा,
बस तुम खुश रहो हर वक़्त यही दुआ रहती
है, तुम सलामत रहो ये दुआ रहती है,
अगर कभी कोई तकलीफ हुई तुम्हें तो चुपके से सब सही कर जाऊंगा पर तुम्हें कभी पता नहीं लगने दूँगा |मैंने कभी तुमसे कुछ नहीं चाहा, हाँ एक साथ की ख्वाइश जरूर थी, पर मैं तुम्हारे फैसले की इज़्ज़त करता हूं |
हाँ मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ |
मुझे नहीं मालूम कि तुम्हारे बिना कैसे जीयूँगा ना जाने आगे ओर कितने साल तुम्हारे बिना गुज़रने हैं,
हाँ यह जानता हूँ कि तुम्हें रोज याद करूँगा हर साँस के साथ तुम्हारा नाम लूँगा, हर दुआ में तुम्हारी सलामती मांगूगा, तुम्हारी खुशियां मांगूगा ओर तुम्हें अपनी आखिरी साँस तक इसी तरहा प्यार करूंगा |