...

27 views

एक लड़की भीगी भागी सी
लगता है आज रास्ते में बारिश में भीग जाऊंगी यही सोचकर जल्दी जल्दी में अंजना ने अपना पर्स लिया और तेज़ तेज़ कदमों से ऑफिस के बाहर आगई अभी कुछ देर में ही टैक्सी वाले को हाथ देकर अंजना ने टैक्सी टैक्सी कह कर पास बुलाया और अंजना एड्रेस बताते बताते टैक्सी में बैठ गई धीमी धीमी बारिश शुरू हो गई अंजना ने हाथों को विंडो से बाहर निकाल कर महसूस किया तभी टैक्सी वाला रुक गया भइया क्या हो गया? अब ये कह कर सिर को पर्स से ढककर कर अंजना टैक्सी से बाहर आयी भला हो मैडम इस टैक्सी का ये तो खराब हो गई है इतना कहकर ड्राइवर पाना और चाबी से भरा बैग ले कर आगया ।
ओहो भइया पहले से देख लेते अब यहां से तो कोई टैक्सी भी नहीं मिलेगी और रास्ता भी सुनसान है आगे पैदल भी जाना होता है और अंधेरा ये होने को है कलाई में घड़ी की तरफ देख कर (शाम 7 बजे ) कह कर गुस्से में बडबडाने लगी ड्राइवर भी तमतमा गया बोला गाड़ी है मैडम कभी भी धोखा दे देती है जब इन्सान धोखा दे सकता है तो गाड़ी की क्या बिसाद इतना कह कर वो बोला कम से कम 2 घंटे तो लगेंगे ही लगेंगे और ड्राइवर ने गाड़ी से वाइन बॉटल ली और अंदर बैठ कर पीने लगा अंजना का डर के कारण बुरा हाल हो रहा था ......
. जारी है

अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं अवश्य दे कहानी कैसी है ये भी बताए जल्द ही 2nd भाग भी लिखूं या नहीं ???
© चंदन नेगी Mr.O+IVE