...

1 views

गुठलीयां
विजयपुर नाम का एक बड़ा नगर था।उस नगर में श्यामसुंदर नाम का एक ज्येष्ठ अधिकारी रहता था।उनका बहुत बड़ा आलीशान घर था।
घर के सामने अच्छा सा बढ़िया बगीचा भी बनवाया था। उस बगीचे कि देख-रेख करने तथा
घर का साफ-सफाई का काम करने के लिए पास ही के एक छोटे गांव के एक बुजुर्ग को काम पर रखा था।उसका नाम माधवानंद था। बुजुर्ग होने के कारण घर में सभी आदर के साथ नंदबाबा कहके पुकारते थे।नंदबाबा बहुत श्रमजीवी और
सभी काम समय-समय पर करता था, वह हर काम जबाबदारी से निभाया करता था।वह प्रामाणिकता तथा कर्तव्य निष्ठा से घर के सभी कार्य निपटाया करता था।सुबह जल्दी ही गांव से आता श्याम तक सभी काम करके, अपने गांव लौट जाता था। गांव में उसकी एक छोटी सी कुटिया थी।उसके आसपास आधा एकड़ जमीन भी थी ।उस जमीन में अपने पोते के साथ थोड़ी थोड़ी फसलों के...