#कन्यादान
" अरे लड़की के मम्मी पापा कहाँ हैं भाई ? उन्हें भी बुलाओ स्टेज पर। सबके फोटो हो गए हैं बस लड़की के मम्मी पापा बचे हैं। "
मैं कैमरामैन था, जयमाला स्टेज पर सभी के फोटो क्लिक कर रहा था। जितना खूबसूरत लड़का उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत लड़की।
नजरें नीचे झुकाए उस दुल्हन को देख कोई नहीं कह सकता कि वो एक गरीब घर की बेटी है जिसके पिता ने अपने आँगन का चाँद तोड़कर कन्यादान में दे दिया,
ऐसा लग रहा था मानों किसी रहीस घर की गुड़िया को दुल्हन बनाकर बैठाया गया है। जबकि यह चाँद तो उस बूढ़े गरीब मातापिता की पूंजी था।
पंडित जी के जोर से कहने पर सभी की नजरें लड़की के मम्मी पापा को ढूंढने लगीं।
लड़की के पिता मेहमानों के आगे हाँथ जोड़कर खड़े खड़े सभी से पूंछ रहे थे कि भैया खाना कैसा बना ? कोई कमी हो तो माफ कर देना।🙏,
लड़की वाले हैं न, समाज कहता है कि लड़की वाले का पूरी शादी के समय सर झुका रहना चाहिए इसलिए सभी से पूछ पूछ कर खाना खिला रहे हैं, कोई रह न जाये ।
पिता को लड़के के दोस्त आराम से कंधे पर हाँथ रखकर बाबू जी चलिए फोटो खिचानी हैं कहते हुए स्टेज पर लाये तो उधर अगले प्रोग्राम की तौयारी में लगी माँ को लड़की की बहन स्टेज पर लेकर आई।
जैसे ही...
मैं कैमरामैन था, जयमाला स्टेज पर सभी के फोटो क्लिक कर रहा था। जितना खूबसूरत लड़का उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत लड़की।
नजरें नीचे झुकाए उस दुल्हन को देख कोई नहीं कह सकता कि वो एक गरीब घर की बेटी है जिसके पिता ने अपने आँगन का चाँद तोड़कर कन्यादान में दे दिया,
ऐसा लग रहा था मानों किसी रहीस घर की गुड़िया को दुल्हन बनाकर बैठाया गया है। जबकि यह चाँद तो उस बूढ़े गरीब मातापिता की पूंजी था।
पंडित जी के जोर से कहने पर सभी की नजरें लड़की के मम्मी पापा को ढूंढने लगीं।
लड़की के पिता मेहमानों के आगे हाँथ जोड़कर खड़े खड़े सभी से पूंछ रहे थे कि भैया खाना कैसा बना ? कोई कमी हो तो माफ कर देना।🙏,
लड़की वाले हैं न, समाज कहता है कि लड़की वाले का पूरी शादी के समय सर झुका रहना चाहिए इसलिए सभी से पूछ पूछ कर खाना खिला रहे हैं, कोई रह न जाये ।
पिता को लड़के के दोस्त आराम से कंधे पर हाँथ रखकर बाबू जी चलिए फोटो खिचानी हैं कहते हुए स्टेज पर लाये तो उधर अगले प्रोग्राम की तौयारी में लगी माँ को लड़की की बहन स्टेज पर लेकर आई।
जैसे ही...