...

11 views

इतिहास में पढ़ाया नहीं गया।
"इतिहास में पढ़ाया नहीं गया "यह वाक्य सुनकर हैरत होने लगी है अब। हफ्ते में एक बार तो ऐसी पोस्ट पढ़ने को मिल जाती है। कुछ दिन पहले एक पोस्ट में बाजीराव पेशवा को नहीं पढ़ाया गया। उससे पहले एक पोस्ट और थी जिसमें महाराणा प्रताप को अनदेखा किया जाता रहा है। लक्ष्मी बाई और पृथ्वीराज चौहान को तो कोई जानता ही नहीं।
अगर नहीं जानता तो मुझे कैसे पता है? इनके इलावा गुप्त साम्राज्य, मौर्य साम्राज्य, हर्षवर्धन , कनिष्क, पुष्यमित्र,दक्षिण भारत के राजा कृष्णदेव राय।चाल्लुक्य वंश, पल्लव वंश, चोल वंश, पाण्डेय वंश, राष्ट्रकूट वंश।
इन सबके बारे में अगर...