...

2 views

एक नजर इधर भी,
आज फिर इतिहास के पन्नों से पेश है एक और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक
" मौलवी अलाउद्दीन "

मौलवी सैयद अलाउद्दीन उर्फ ​​सैयद अलाउद्दीन हैदर हफीजुल्लाह के पुत्र थे, जिनका जन्म 1824 में वर्तमान तेलंगाना राज्य के नलगोंडा जिले में हुआ था। वह आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के रहने वाले थे. वह एक उपदेशक और मक्का (मक्का) मस्जिद, हैदराबाद के इमाम थे। वह 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के विद्रोहियों के नेताओं में से एक बन गए। दखानी उर्दू में तुर्रेबाज़ खान का उपनाम 'तुरुम खान' आज भी साहस और वीरता का पर्याय है।

उन्होंने तुर्रेबाज़ खान के सहयोग से लगभग 500...