...

8 views

"कारगिल विजय दिवस"
"कारगिल"

नाम सुनके ही बर्फ से भरे पहाड़ याद आ जाते हे,
ऊंची ऊंची सड़के याद आ जाती हे,
पहाड़ों की असीम सुंदरता याद आ जाती हे,

तभी.....,

याद आती हे

हमारे पड़ोसी "नरकिस्तान" का "विश्वासघात",
गोलियों की वो आवाज़ें,
हमारे जवानों की दुश्मनों की रूह तक कॉप जाए इसे "विजयनाद",
हमारे जवानों का खून,
हमारे जवानों के शव,
खून से लथपथ हमारी जमीन,

😞😞😞😞😞

और साथ में याद आती हे,

हमारे जवानों की बहादुरी,
हमारे जवानों की निडरता,
हमारे जवानों का हार ना मानने का जज़्बा,
(सैकड़ों गोलियां लगने के बावजूद),
हमारे जवानों के साथ खड़ी हमारे देश की जनता,
हमारे जवानों के द्वारा वापस हासिल की हुई हमारी चोटिया,
हमारे जवानों के बलिदानों से मिला हुआ ""विजय""
हा "विजय"

"विजय"
ये "विजयदिवस" कोई आम दिन नही हे,
ये विजय हे कायरता के ऊपर निडरता का,
ये विजय हे हमारे शहीद हुए जवानों का,
ये विजय हे कभी ना हार मानने वाली हमारी
हिंदुस्तानी फौज का,
ये विजय हे हिन्दुस्तान के एक एक नागरिक का,

इसे गर्व से सीना फूला के मनाइए।

जय जवान,
जय किसान,
हिंदुस्तान जिंदाबाद,
भारत माता की जय
🙏🙏🙏🙏🙏🙏


© Aj's