...

18 views

सम्मान- एक प्रक्रिया

मैं वास्तव मैं बेहद खुश हूं कि मुझे डिजिटल साहित्य और रचनात्मक लेखन के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया हैं- स्टोरीमिरर ओथर ओफ द ईयर अवार्ड- 2021 । स्टोरीमिरर पाठकों और लेखकों के लिए भारत का सबसे बड़ा बहुभाषी मंच है और मुझे वास्तव में गर्व है कि मैं नामांकित किए गए लेखकों में 2 % लेखकों में से हूं । इसलिए यह सम्मान मुझे प्राप्त हो या ना हो लेकिन आदर-सम्मान ज़रूर मिलेगा । क्योंकि उन प्रत्येक पाठकों में शुक्र गुजार हूं जिन्होंने मुझे गहराइयों पूर्वक पढ़ा और विशेष टिप्पणी के माध्यम से प्रोत्साहित किया । क्योंकि ऐसी छोटी-छोटी चीजें हमें अक्सर जीवन में प्रोत्साहित करतीं हैं, इसलिए ऐसी खुशियों परस्पर बांटने या साझा करने से वह अधिक बढ़ती है और औरों को भी वह प्रेरणा स्रोत तथा उत्साहवर्धक का मार्ग सुनिश्चित करती हैं । स्वयं की प्रतिभा को अधिक निखारने के लिए, ...