periods mein menstrual kap ka istemaal
periods mein
menstrual kap ka istemaal
हर एक महिला को हर महीने पीरियडस का सामना करना पढ़ता हैं। जिसको सोखने के लिए हमें पैड का इस्तेमाल करना पढ़ता है लेकिन पैड इस्तेमाल करने से कभी कभार ज्यादा प्रैशर के कारण कपडे़ गंदे हो जाते है। इसी के लिए मेंस्ट्रुअल कप को बनाया गया है।
मेंस्ट्रुअल कप पैड से अपेक्षाकृत किफायती होते हैं और पर्यावरण की दृष्टि से भी ये काफी अच्छे माने जाते हैं कियोकि इसका इस्तेमाल कई बार कर सकते हैं।
मेंस्ट्रुअल कप -
Menstrual kap -
यह सिलिकॉन या लेटेक्स से निर्मित कप के आकार का एक उपकरण है जिसका इस्तेमाल पीरियड के दौरान किया जाता है। इसे योनि में लगाया जाता है। जिससे पीरियड को इस कप में इकठ्ठा किया जा सके। ये कप अलग अलग साइज़ में आते हैं और आपको अपनी योनि और सर्विक्स के माप के अनुसार ही सही कप का चुनाव करना चाहिए।
मेंस्ट्रुअल कप के फायदे -
Benefits of Menstrual Cup -
इन कपों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये कीमत में काफी सस्ते होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना आसान है। इसके अन्य फायदों की बात करें तो सैनिटरी नैपकिन या टेम्पोन की तुलना में मेंस्ट्रुअल कप में ज्यादा रक्त...
menstrual kap ka istemaal
हर एक महिला को हर महीने पीरियडस का सामना करना पढ़ता हैं। जिसको सोखने के लिए हमें पैड का इस्तेमाल करना पढ़ता है लेकिन पैड इस्तेमाल करने से कभी कभार ज्यादा प्रैशर के कारण कपडे़ गंदे हो जाते है। इसी के लिए मेंस्ट्रुअल कप को बनाया गया है।
मेंस्ट्रुअल कप पैड से अपेक्षाकृत किफायती होते हैं और पर्यावरण की दृष्टि से भी ये काफी अच्छे माने जाते हैं कियोकि इसका इस्तेमाल कई बार कर सकते हैं।
मेंस्ट्रुअल कप -
Menstrual kap -
यह सिलिकॉन या लेटेक्स से निर्मित कप के आकार का एक उपकरण है जिसका इस्तेमाल पीरियड के दौरान किया जाता है। इसे योनि में लगाया जाता है। जिससे पीरियड को इस कप में इकठ्ठा किया जा सके। ये कप अलग अलग साइज़ में आते हैं और आपको अपनी योनि और सर्विक्स के माप के अनुसार ही सही कप का चुनाव करना चाहिए।
मेंस्ट्रुअल कप के फायदे -
Benefits of Menstrual Cup -
इन कपों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये कीमत में काफी सस्ते होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना आसान है। इसके अन्य फायदों की बात करें तो सैनिटरी नैपकिन या टेम्पोन की तुलना में मेंस्ट्रुअल कप में ज्यादा रक्त...