...

11 views

ऐ,,काश,, मैं किसी बुढढे की तीसरी बीवी होती 😂

( ऐ,,काश,, मैं किसी बुढ्ढे की तीसरी बीवी होती,)

बात अजीब सी है 😂 लेकिन जरा गौर कीजिए मेरी बात पर,,
कहीं घूमने का प्रोग्राम बनाओ तो हजारों टेंशन पहले ही दिमाग खराब कर देती है ये समेटो वो समेटो और वापस आने पर पूरा घर साफ करो और देखो कि क्या है क्या नहीं है जो अस्त व्यस्त छोड़कर गये थे उसको ठीक करो,,,
बुढ्ढे के साथ ये सब दिक्कत नहीं आती,, क्योंकि उसके बेटे बहू होते तो पूरा घर आकर भी सजा संवरा हुआ मिलता
घर पर आते ही बच्चे कच्चे स्वागत करते,,
अभी कुछ दिन पहले किचन में काम करते हुए हाथ जल गया तो एक तो दर्द हो रहा था ऊपर से साहब की डांट पड़
रही थी कि तुम्हारा दिमाग कहां रहता है ध्यान से काम किया करो,,,
बुढ्ढा अगर होता तो दर्द में देखकर बेहाल हो जाता और प्यार से बरनोल लगाता हुआ बेडरूम तक ले जाता
कुछ काम नहीं करने...