...

4 views

BACHPAN KA VADA
CHAPTER 29

निशा की बात सुनकर आरव बोलता हैं क्या तुम्हें सब पता चल गया लेकिन तुम्हें बताया कौन। निशा बोलती है मुझे सब पता

चल गया और तुम्हें क्या लगा मुझे पता नहीं चलेगा। आरव हैरान होते हुए बोलता है लेकिन तुम्हें कैसे सब पता चला। तो निशा

बोलती है किसी से भी पता चला हो तुम्हें क्या। तुम्हें तो हमारे प्यार में भरोसा ही नहीं था इसलिए तुम मुझे कुछ बताना नहीं

समझा ।तो आरव बोलता है लेकिन मैं तुम्हें कैसे कुछ बता पता ।हमारे ऊपर इतना मुसीबत था और मैं तुम्हें कोई मुसीबत में

नहीं डालना चाहता था ।तो निशा आरव के ऊपर चिल्लाकर कर बोलती है क्या तुम मुझे कोई मुसीबत में नहीं डालना चाहते थे

।तुम्हें यह सोच भी कैसे सकते हो हमएक दूसरे से प्यार किया था। आरव अगर एक पर मुसीबत आती तो दूसरा जरूर उसका

साथ देगा ।अगर मेरे ऊपर कोई मुसीबत आती तो मुझे पूरा यकीन है कि तुम मेरा साथ कभी नहीं छोड़ोगे। लेकिन तुम्हें मेरे

ऊपर भरोसा ही नहीं था इसलिए तुमने अकेले ही सारी मुसीबत का सामना करना चाहा। अगर तुम मुझे सब बता देते तो मैं

तुम्हें मरते दम तक साथ नहीं छोड़ती ।लेकिन तुमने मुझे इसके काबिल भी नहीं समझा और मुझसे ब्रेकअप ही कर लिया।

अगर तुम मुझसे दूर ही जाना चाहते हो तो ठीक है मैं तुम्हें कभी भी अपना चेहरा नहीं दिखाऊंगी इतना बोलते ही वह कमरे से

जाने लगती है।...