...

7 views

Hardwork+Smartwork+Luck=Success
लम्बे समय से मेहनत कर रहा था और आस लगाए बैठा था कि एग्जाम अच्छा होगा। फिर वो दिन आया जब एग्जाम का स्टेटस आया। मैंने अपना चेक किया तो पास के 1 जिले X में एग्जाम केंद्र था, दोस्त का भी देखा;उसका भी वहीं था। फिर 4 दिन बाद प्रवेश पत्र आया। मैंने download किया और भौंच्चका रह गया, मेरा केंद्र दूसरे राज्य Y में दे दिया गया था। रास्ता देखा तो करीबन 4 घंटे का।
घर से बस स्टैण्ड, बस स्टैण्ड से X जिले तक, फिर वहां से ऑटो से मेट्रो तक, मेट्रो Change, फिर बस से P Chowk तक और अंत में ऑटो से Y केंद्र तक।
मुझे लगा कोई बात नहीं, पहुंच जायेंगे। मेरे मित्र का केंद्र पहले वाला ही था X। उसने मुझे आगाह किया कि Y केंद्र बहुत दूर है, पिछली बार मैं पहुंच नहीं पाया था इसलिए जल्दी जाना। आज पेपर है और मैं तैयार होने लगा। घर से 11:12 बजे निकला। बस स्टैण्ड तक सामान्यता 25-30 मिनट लगते हैं पर मुझे 1 घंटा 15 मिनट लगे।
कारण- भयंकर ट्रैफिक जाम, जो मैंने अपनी जिंदगी में मेरे शहर में कभी नहीं देखा था। पुलिस ने पहली बार ऐसी जगहों/T points को ब्लॉक कर दिया था जो प्राथमिक सड़कें थी।...