...

8 views

यहूदी और मुसलमान....
काश्मीरी हिन्दू अगर काश्मीर वापस जाएँगे तो वहाँ कैसे रहेंगे? 98% जनसँख्या जो आपके अस्तित्व से घृणा करती हो, उसके बीच में आप कैसे रहेंगे.
एक उदाहरण याद आता है...जैसे यहूदी फिलिस्तीन में अरबों के बीच जीवित रहे, लड़े और अपने लिए एक इस्राएल बनाया.
फिर ले दे कर बात इसपर आती है कि हम यहूदियों जैसे नहीं हैं...

पर यहूदी हमेशा ऐसे नहीं थे जैसे आज हैं. यहूदी 1500 सालों तक फिलिस्तीनियों से मार खाकर भागे रहे. अपना एक मुल्क नहीं था. यहूदी पूरी दुनिया में फैला रहा, उसे सिर्फ अपने पैसे कमाने से मतलब रहा. दुनिया की सबसे पढ़ी-लिखी और संपन्न कौम होने के बावजूद यहूदी पूरी दुनिया की घृणा और वितृष्णा का पात्र रहा. और यहूदी भी तब तक नहीं जागे जब तक उनका अस्तित्व खतरे में नहीं आ गया. हिटलर अकेला उन्हें नहीं मार रहा था, पूरा यूरोप उनके मार खाने पर खुश था.
इंग्लैंड की...