...

89 views

✍️❣️ कोठा या वेश्यावृत्ति ❣️
✍️❣️ (कोठा) एरिया या वेश्यावृत्ति जो हमारे समाज में
ईसा पूर्व से चलता आ रहा है 🌼
देखने में यह भले ही गंदा हैं वहाँ जाना ठीक नहीं जैसी तमाम शिकायत और बाते करते हैं
लोग, पर यह भी कड़वी सच्चाई हैं
पुरुष फिर भी रात में या अपने समय के अनुसार उस कोठे पर जाता है।।
अपनी वासना के लिए।।
अगर इस कोठे की महिला से कोई, प्रेम करे
तो गलत ही बोला जाता है।।
हमारा समाज उसे स्वीकार नही करता है
और कही ना कही सही भी समाज का कहना
👉 यह औरत उस कोठे पर काम करने के बजाये अगर नौकरी करे तो कितना सही होगा
पर इनको बस मजे और घूमने को चाहिए ।।
👉पर हकीक़त हैं कुछ औरते इस
वेश्या पन के काम में जबरदस्ती लाई जाती हैं
धोखे से और कुछ महिला अपनी आर्थिक तंगी
से तंग आकर इस वेश्या के काम में लग जाती है। और अपना जीवन ख़राब कर लेती है,, और अगर यह औरते इस वेश्या से निकलना चाहे तो नहीं निकल पाती है क्योंकि ये ना तो कोई नौकरी कर सकती हैं और ना ही परिवार बसा सकती हे इसलिए यह लोग उस कोठे मैं ही रहकर अपना जीवन व्यतीत करने लगती है
👉 मुझे नहीं लगता है यह वेश्या पन का जो धंधा है यह कलंक औरतो का कभी समाप्त होगा क्योंकि इसे जड़ से हटाने के लिए
हर शख़्स को खुले विचार से इन कोठे वाली औरतो को अपनाना होगा ।।
इनको भी सम्मान की दृष्टि से देखना होगा इनको भी वह सब काम जो आम लोग करते हैं
अच्छी नौकरी परिवार में जगह देनी होगी
शादी करके ,,जहाँ कुछ लोगो को सुना भी
है वेश्यावृत्ति से शादी की हे पर कुछ दिनों में ही ,
समाज का हर शख्स समझे जरुरी नहीं है
👉 पर हा हमारा पुरूष प्रधान चाहे तो
इस वेश्या पन के काम में कमी ला सकता है अगर कोठे पर जाना बंद कर दे या बड़े सेठ अपने मजे के लिए इनऔरतो का उपयोग ना करे तो और धीरे धीरे सुधार क्या जा सकता है कानूनी रूप में भी इस काम को रोका जाने का प्रयास क्या जा रहा है
👉गभीर समस्या है यह क्योंकि यह समाज में ऐसा हिस्सा हैं जहाँ लोग रहते हैं बच्चे भी पैदा होते है पर उनका कोई भविष्य नहीं होता हैं

#karishmagujjarquote #motivational
#wrictopoem #story #life #tru #humor
#Relationships
© Karishma Gujjar🤗 motivationQT