...

3 views

सॉलिट्यूड ब्रेक

*लेट्स हैव *सॉलिट्यूड ब्रेक*

ये महज़ कहावत नहीं बल्कि सच्चाई है कि अगर आपमें क़ाबिलियत है तो आपको अपनी क़ाबिलियत के बारे में किसी को बताने या जताने की ज़रूरत नहीं है,आपका काम बोलेगा और सफलता आपके कदमों में होगी.इतिहास साक्षी है कि दुनिया के सफल लोग खुद अपने बारे में नहीं बोलते,वरन् उनकी सफलता का दुनिया खुद ही गुणगान करती है.हम गौर करें तो बड़बोला व्यक्ति अक़्सर ही हास्य का पात्र बन जाता है.इसीलिए बोलने से पहले सौ बार सोचिए और तौल-मोल कर बोलिए.
चाणक्य नीति भी यही कहती है कि- जब व्यक्ति को मुख से कोई बात उच्चरित करनी...