...

18 views

समझ समझ का फेर.....
एक बार एक टीचर अपने बच्चों से कहती हैं, बच्चों मैं आज तुम्हें एक कहानी सुनाऊगी और बीच में एक प्रश्न भी पूछूगी उसका उत्तर आप सब को बताना होगा ।और कहानी को ध्यान से सुनना,एक बार एक जहाज दुर्घटना ग्रस्त हो गया उस जहाज पर एक पति पत्नी सफर कर रहे थे । उन्होंने देखा बोट में एक ही लाइफ बोट है, जिस पर एक ही व्यक्ति बैठ सकता हैं,पति ने पत्नी को जहाज में ही छोड़ दिया और खुद उस बोट पर जाकर बैठ गया,पत्नी चिल्लाई और चिल्लाचिल्लाकर कुछ कह रही थी। टीचर ने पूछा बताओ बच्चों की उसकी पत्नी क्या कह रही थी, बच्चों ने एक साथ जवाब दिया तुम मुझसे प्यार नहीं करते...