...

8 views

year 2020
ये साल न जाने कितने को अपने से जुदा कर दिया
और न जाने कितनों के सपनों को बिखेर दिया

वैसे तो अब ये साल खत्म होने जा रही है
औऱ दुआँ है की ऐसा साल फिर हब सब के ज़िंदगी मे नहीं आए

बहूत कुछ खो दिया हम लोगो ने जिसके बिना हम अधूरे रह जाएंगे
और कुछ ऐसा भी है जो कभी लौट कर वापस नहीं आ सकता और उनकी कमी ताउम्र रहेंगे

कुछ नाम के रिश्ते जो थे उनकी हक़ीक़त समझ गए
तो कितने ऐसे लोग जो हमारे तकलीफ में साथ आए

इस महामारी के समय हमारे डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों ने जो किया वो कभी भूल नहीं सकते
हमारे कुछ पसंदीदा चहिते लोग हम को ही नहीं इस दुनियाँ को ही छोड़ दिये जो कभी अब लौट नहीं सकते

और हमें ये भी सीखा दिया की मतलबी फरेबी रिश्ते लोगों से दूर रहें
ऐसे लोग कभी किसी के अपने नहीं , बस वो मतलब से हमसे जुड़े

जो दर्द दिया तुमनें वो सह नहीं पाएंगे
साल की तरह कभी हम भी अलविदा कह जाएंगे
©️ Raushan Prasad Raunik Sah 🖤✍️

#words #wordsofwisdom #wordporn #Love&love #Poetry #poetsofinstagram #poem #poetsofig #poet #Shayari