मुझे हैं बुरी माँ बनना
हाँ मुझे बुरी माँ है बनना
ये सुनके हैरान मत होना
अपने सवाल करने की आदत
को किसी की डर से
रोक मत लेना
सवाल करती रहना
बेवजह लड़की हो
ये मत करो वो करो
सुनकर चिढ़ जाओ जो
तो तुम्हें जो ठीक लगे
वो ही तुम करना...
ये सुनके हैरान मत होना
अपने सवाल करने की आदत
को किसी की डर से
रोक मत लेना
सवाल करती रहना
बेवजह लड़की हो
ये मत करो वो करो
सुनकर चिढ़ जाओ जो
तो तुम्हें जो ठीक लगे
वो ही तुम करना...