कोरोना तुम कब जाओगे
कोरोना तुम कब जाओगे...
संकट की इस घड़ी में पूरा देश रूक-सा गया है । जीवन की सारी हलचल थम-सी गयी है । समझ में नहीं आता कि यह सब आखिर कब तक चलेगा ?.. कोरोना कब विदा होगा ? इसने तो विपक्ष को भी मुद्दा विहीन-सा कर दिया है । आखिर वह बोलें तो क्या बोलें । अब तो सीएए का मुद्दा भी ठंडे बस्ते में चला गया । कोरोना के आगे अब हर चीज बौनी दीख रही है । लेकिन पशु-पक्षियों का उत्साह देखने लायक है । चिड़ियों की चहचहाट अब सुनी जा रही है । दिल्ली की निर्जन सड़कों पर कबूतरों के झुंड निकल पड़े हैं । सोसायटी के कैंपस में...
संकट की इस घड़ी में पूरा देश रूक-सा गया है । जीवन की सारी हलचल थम-सी गयी है । समझ में नहीं आता कि यह सब आखिर कब तक चलेगा ?.. कोरोना कब विदा होगा ? इसने तो विपक्ष को भी मुद्दा विहीन-सा कर दिया है । आखिर वह बोलें तो क्या बोलें । अब तो सीएए का मुद्दा भी ठंडे बस्ते में चला गया । कोरोना के आगे अब हर चीज बौनी दीख रही है । लेकिन पशु-पक्षियों का उत्साह देखने लायक है । चिड़ियों की चहचहाट अब सुनी जा रही है । दिल्ली की निर्जन सड़कों पर कबूतरों के झुंड निकल पड़े हैं । सोसायटी के कैंपस में...