...

51 views

एक एहसास ही है -2
छुपायी आखिर मै मोनू को इतना घूरके देखरि थी तो वो भी मुझे देखने लगा और अपने स्थान में आके बैठ गया और पूणिमा भी खुद को संभालके अपनी परीक्षा लिखने में व्यस्त हो गई।कुछ ही देर में मोनू से अगल बगल की लड़कियाँ सवालो के जवाब पूछने लगी और मोनू ने सबको सबके उत्तर बता दिए और नकल भी की फिर पूणिमा के मन में भी मोनू से बात करने की तरकीब आई और बहाने बहाने पूणिमा भी उससे सवाल के जवाब पूछने लगी पर मोनू ने जवाब बताने से मना कर दिया और पूणिमा ने गुस्से में ठान लिया कल मैं इसे सबक जरूर सिखाऊँगी, और दूसरे ही दिन स्कूल में मोनू अपना बैग रखकर कक्षा के बाहर जाता है उसके निकलते ही पूणिमा कक्षा में जाती है और मोनू का बैग कचरे के डब्बे में डाल देती है और सबको कहती है अगर किसी ने बताया तो अंजाम बुरा होगा तुम सब के लिए तो सबने कहा ऐसा क्यों कर रही हो छोड़ दो वो तुम्हें नही जानता कैसे बतायगा कुछ तुम्हें तो पूणिमा ने भडकती आवाज में कहा तुम सब पडोसने हो क्या उसकी जो तुम्हें सब बतायगा इसलिए सब चुप रहो मैं भी बदला लेगी, अब घंटी लग गयी मोनू कक्षा में...