...

11 views

पहली मुलाकात ♥️
पहली मुलाकात कुछ ऐसी थी उससे कई लोगो कि भीड़ में भी मुझसे आकर टकराया। मेरे हाथ से गिरा समान उसने मुस्कुराकर उठाया। जल्दी मे था ये कह कर अपनी पलकों को झुकाया । इस कोचिंग में तुम्हे पहली बार देखा तुम मेरे क्लास की स्टूडेंट हो । में तुमारी क्लास का मॉनिटर हू । ये कहकर वो जोर से खिल खिलाया । कभी जरूरत पड़े मेरी तो मुझे बताना कुछ काम हो तो हुकुम फरमाना । ये कहकर वो फिर से मुस्कुराया। कुछ भी नही जानती में उसके बारे में फिर भी उसकी उलझी बाते सुनकर मेने भी थोड़ा सा मुस्कुराया । thank you Bhaiya कह कर मैने भी फिर जोर से खिल खिलाया । चलो ये भी ठीक है कहकर मुस्कराते हुए उसने दोस्ती का हाथ बढ़ाया । बहुत सारथी हो तुम कहकर मेरा मन बहलाया। उसकी दोस्ती अपना कर मैने भी एक नए रिश्ते की ओर कदम बढ़ाया ।

..... वंदना लोधी✍️
© वंदना लोधी