...

11 views

भगवान से बड़ा कौन है ?
मेरे लिए मेरे मां बाप का स्थान भगवान से बढ़कर है।
मेरे मां बाप के लिए उनके मां बाप का स्थान भगवान से बढ़कर है।
इस प्रकार अतीत में जाते जाते आप पाएंगे गर मां बाप न होते तो भगवान कहां से होते।

ये बात जरूर कहूंगा मेरे लिए मेरे माता पिता सर्वोपरि है लेकिन सबके लिए माता पिता और भगवान दोनों ही एक दूसरे के पूरक है।

उदाहरण स्वरूप आप गणेश जी की उस लीला और संस्कार को जान और पढ़ सकते है जिसमे उन्होंने माता पिता को ही सर्वोपरि माना था।

"मां बाप की कमी को कभी कोई बांट नहीं सकता।
और ईश्वर भी इनके आशीषों को काट नहीं सकता। । "

✍️ स्वर्गीय कवि ॐ व्यास जी 🙏🙏🙏

अब मैं आपको अपने मुक्तक से पूर्णता स्पष्ट कर देना चाहता हूँ-

"दुनिया में बहुत से धनवान होते है,
जिनकी बांजुओं में है बल वो बलवान होते है।
लेकिन मेरे दोस्तों इस बात को याद रखना,
दुनिया में मां बाप ही भगवान होते है।।"




© कवि श्याम प्रताप सिंह