...

11 views

मंगलू और मोटाराम
बहुत समय पहले की बात है एक जंगल में दो हाथी रहा करते थे। दोनों हाथी आपस में भाई तो नहीं थे लेकिन भाई से कम भी नहीं थे। दूसरे हाथी उन दोनों की दोस्ती से बहुत जलते थे। दोनों हाथी का नाम मंगलू और और मोटाराम था। एक दिन मंगलू के यहां कुछ मेहमान आए मंगलू ने मोटाराम को भी घर पर बुलाया था सभी ने मिलकर घर में पार्टी का आयोजन किया। उस पार्टी में कुछ और हाथी आए थे जो मंगलू और मोटाराम की दोस्ती से नफरत करते थे। सभी ने मिलकर सोचा की क्यों ना इसी अवसर का फायदा उठाकर मंगलू और मोटाराम की दोस्ती को तोड़ दिया जाए। पेटू मंगलू और मोटाराम से नफरत करता था उसने सोचा...