...

3 views

अनुपम।
राजस्थान में तीज का त्यौहार था। यह त्योहार वर्ष ऋतु के श्रावण मास में आता है। इस त्योहार में सभी सुहागन औरतें अच्छे-अच्छे कपड़े,गहने पहन कर,अपना श्रृंगार कर गांव के आम चौक पर इकट्ठा होकर गीत गाते हुए नृत्य करती हैं। ऐसा ही एक दृश्य एक गांव का था सभी औरतें अपनी सुंदर पोशाकें, गहने पहनकर गाते हुए नाच रही थी। उन सब औरतों में एक औरत फटे पुराने कपड़े पहने हुए बिना गहने के उदास होकर वहां खड़ी थी। उसे अकेला उदास देख कर रास्ते चलता का एक मनचला उसके...