तुम नहीं जानती
मेरी नज़र में मेरी दोस्त बहुत 'माईने' रखती है, जो हर वक़्त मेरे साथ होने का एहसास दिलाती है । लोग कहते है ज़िन्दगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है । लेकिन पर मैं कहती हूँ, अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत ज़िन्दगी देते है ।
किसी ने सच ही कहा है :-
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है.
कभी नफ़रत तो कभी एक दुसरे का मेल है.
दुनिया में बिक जाते है हर रिश्ते,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल होती है.
आइए अपने शब्दों अपने दोस्त के लिए कुछ कहना चाहती हूँ अगर आपकी भी कोई ऐसा दोस्त हो जिस के बिना आपको आपकी ज़िन्दगी आपकी दोस्त के बिना बेरंग लगती है उनको ये कविता भेज सकते है……….
एहसान नहीं एहसास है तेरी दोस्ती,
ज़िन्दगी का भार नहीं, खूबसूरत एहसास है तेरी दोस्ती
जिंदगी की मुश्किल नहीं, मुश्किलों का हल है तेरी दोस्ती,
मेरे सपनो की उड़ान और प्यारी सी मुस्कान है तेरी दोस्ती,
जान देना कोई बड़ी बात नहीं, उम्र भर साथ देना है तेरी दोस्ती,
गुलाब के फूल और उसकी महकती हुए खुशबू का राज है तेरी दोस्ती,
Negi तुम नहीं जानती तुम और तेरी दोस्ती दोनों कितनी प्यारी है…
उन दिनों की बात है जब वो Interview देने Aishwarya Group आई थी, तब First Introduction हुआ था तो उसकी मासूमियत उसके चेहरे पे झलक रही थी । उसका धीरे -2 से बोलना बहुत प्यारा सा लगा दिल को छू रहा था ।
Interview के कुछ दिनों के बाद 29/11/2017 को Aishwarya Health Care में New joining थी । सारे Employee की तरह Negi का Introduction सब (General...