सबूत।
रेस्तरां में काॅफी पीते हुए विजय ने लाली से इतराते हुए कहा,प्यार करता हूं तुम्हें, बेहद खुश रखूंगा। झूठे कहीं के ,जाने कितनों से कही होगी तुमने यही बात। अरे नहीं ,सच किसी से नहीं कहा, आज तक। तुमसे तो बस प्यार ही हो गया है मुझे। विजय कुछ गंभीर अंदाज में वोला। अच्छा! चलो ठीक है, मान भी लें कि तुम हमें प्यार करते हो, चलो कुछ सबूत तो दो। जिससे ये साबित हो सके कि तुम मुझे बहुत चाहते हो, दे सकते हो कोई सबूत?लाली ने मुस्कुराकर प्रश्न किया।विजय...