...

63 views

❇️✍️शादी तो हमारे हाथ की चुटकी है ❣️❇️
❣️❇️✍️शादी जो हमारे समाज में एक पवित्र बंधन के नाम से जानी जाती हैं।। ✨🌼
और शादी को लेकर लड़के और लड़की हो या परिवार के लोग सबके मन में बहुत से सवाल आते है और बहुत सी तैयारी करते हैं शादी के लिए,, ये बोलते हुये अपनी जिम्मेदारी को पुरा करना इसलिए अच्छा सा घर मिल जाए।।
जिस घर से रिश्ता जोडा जाए।।
हमारे आस पास बहुत से लोग मिलते है
जो अक्सर यही कहते हैं,,
शादी के लिए रिश्ता देखना है बताओ जरा
कोई हो तो आपकी नज़र में,, ✨🌼
और वही सामने वाला बड़े दिल से बोलता है
अरे जरूर क्यों नहीं, आप इतने अच्छे इंसान हो ऊपर से भगवान का दिया सब कुछ है
और ऐसे ही सिलसिले दौर मुलाक़ात से
दो परिवार शादी के लिए रिश्ता देखना शुरु कर देते हैं फिर लड़की बोलती है मुझे अच्छा घर हो और घर में ज्यादा भीड़ ना हो साथ ही
लड़का नौकरी वाला हो अच्छा पढा लिखा होना चाहिए और सुंदर जो मेरे साथ चलता अच्छा लगे ऐसा होना चाहिए है वो लड़का तभी हा करना शादी के लिए ।।✨🌼
वही दूसरी तरफ़ लड़का बोलता है मुझमे कोई कमी नही है बाँप ने अच्छा पैसा कमाया है
मौज ही ली है और शादी के बाद भी ऐसे ही
रहेंगे ,,और हा पापा आप लोग देखो
क्या दहेज लेना है या नहीं ।।
और इसी सोच के साथ दो परिवार के लोग रिश्ते दार बन जाते हैं और शादी हो जाती है
फिर शादी के बाद लड़की का हर काम से
और लोगो की बात से मुहँ बनता है
वही दूसरी तरफ़ लड़का भी अपना बाहर सही रहता है पर घर पर पत्नी को देखकर
गुस्सा करता है।। ✨🌼
और इसी बीच परिवार के लोग एक दूसरे को ताना मारते हैं दहेज नही दिया या
दहेज तो इतना लिया है पर फिर भी बेटी को
दुख दे रहे हैं ।। और तलाक तक पहुँच जाती हैं, एक दूसरे को दोष देते हुये।।
❇️👉फिर हमारा समाज बोलता है शादी हो गई तलाक भी हो गया, इस तरह की बात बोलकर मज़ाक बनाते हैं।।

पर हमारा समाज या शादी करने वाले लोग यह एक बार क्यों नहीं सोचते शादी के लिए जरूरी है लडके मैं समझ और लड़की में
काबलियत हो परिवार को संभालने की
और लड़के ,लड़की अपने आप को ✨🌼आत्मनिर्भर बनाने की सोचे दूसरे को कहने से पहले,, ताकि शादी के बाद कोई परेशानी ना हो, शादी करना जीवन का एक खुबसुरत एहसास और परिवार संग खुशी का पल होता है पर आज के दौर में लोगों ने शादी को खेल बना दिया है बस हँस कर कह देते है नासमझ लोग शादी का लड्डू है जो खाये
वो पछँताये जो ना खाये वो पछताँये
👉❇️ आज का युवा बदल रहा है बहुत हद तक पर युवा में सहनशक्ति कम होती जा रही है परिवार को साथ लेकर चलने की,
👉#karishma Gujjar motivation online classes 👉 #karishmagujjarquote #wricto #story #life #marriage #love #humor
© Karishma Gujjar🤗 motivationQT