...

35 views

एक अधूरा ख़्वाब ✍️✍️
हकीकत में अब मैं तुम्हे
अपना एक अधूरा ख़्वाब लिखता हूं
जो रोज टूट जाता है सुबह के होते ही
मैं आज भी तुमको जानेमन प्यार लिखता हूं
💔
तुम तो जानती हो ये जो दर्द है
ये तो मेरा पुराना साथी है
मैं तुमको कभी गलत नहीं कह सकता
जब तुमने कुछ किया ही नहीं तो मैं भला क्यों कहूं
हा बस एक ही अफसोस है की हमारी ये कहानी अधूरी ही रही
मेरी अधूरी ज़िंदगी की तरह कभी पूरी ना हो सकी
💔
जानने वाले तो रोज कहते है की मैं तुम्हे भूल जाऊं
तुम्हे भूलना जैसे ये जिस्म बिना रूह के लाश सी है
भूलूं तो की अगर तुम जो बेवफ़ा होती
तो बताओ कैसे मैं तुम्हे भूल जाऊं
हां कोई दुर्घटना हो जाए मेरे साथ ये प्रयास मैं रोज करता हूं
जिससे मेरी जायदाश चली जाए तो शायद मैं तुम्हे भूल जाऊं
तो शायद मैं तुम्हे भूल जाऊं
अगर ऐसा हो जाए साथ मेरे तो मैं खुशनसीब समझूंगा खुदको
मैं खुशनसीब समझूंगा खुदको। ✍️💔
#Mrcb_Vicky
#mrcb_vicky #vicky_indorewala #painfulmemories #alreadybroken #Alvida
#WritcoQuote
© Vicky_Indorewala