...

14 views

घायल कुत्ता या हृदयहीन समाज..
राजू और नीलम हमेशा की तरह अपनी-अपनी बालकनी(जो कि एक-दूसरे के आमने-सामने है) में संध्या के समय कुर्सी लगाकर चाय के साथ बातें कर रहे थे। " बेचारा कुत्ता गाड़ी के नीचे आकर अपना पैर गवां बैठा, आजकल के नौजवान गाड़ी को इतनी तेज चलाते है कि पूछो मत....."- रामलती सड़क से बड़बड़ाते हुए वहाँ से गुजरी। नीलम ने राजू से कहा हमें जाकर देखना चाहिये। लाल सड़क पर आँखे गीली किया हुआ वह मूक जानवर मानो मदद की गुहार लगा रहा हो, परन्तु कोई सामने नहीं आया। नीलम-राजू वहाँ पहुचे कुत्ते के प्रति दया व लोगो के प्रति क्रोध की भावना का एक समय प्रगट होना देखने लायक था। उन्होंने उसका उपचार कराया व नकली टांग भी लगाई और अपने साथ देख-रेख में ले गए। अब वह उनका एक अच्छा दोस्त बन चुका है। जो उन हृदयहीन नहीं है।

@Shivamsarle
#shivamiswriting #shivamiswritingstory #shivamsarle #story #WritcoStoryChallange #writcostory #shortstory #hindi #हिंदी #कहानी
#love #WritcoQuote #english #poetry #poem #life #inspire #original #sarle #mhquote #lovequote #lovepoetry #memorial #memories #moments #write #poet #writer #dairy #goodnight #myday #day #night #mydairy #heart #heartbeat #heartbroken #gn #midnightthoughts #night #memory