उसे नारी का सम्मान पता था
वो मेरे घर के सामने खड़ी थी, उसके पीछे उसकी दो नन्ही बच्चियां भी थी, "काम वाली चाहिए मैडम" पूछा तो प्रश्न था पर उसके चेहरे और लहज़े में स्पष्ट था कि वो न सुनने को तैयार नही है, मुझे ज़रूरत तो थी तो आधार कार्ड और दूसरी औपचारिकताओं के बाद रख लिया उसे, घर के साथ बने एक कमरे बाथरूम किचन सेट में रहने लगी
बड़ी बच्ची स्कूल जाती थी छोटी साथ आ जाती थी थोड़ी देर बाद बड़ी भी, मेरी बेटी जो काफी देर से लौटती थी के खिलौनों खेलती रहती उन्हें पता था कि खेलने के बाद खिलौने संभाल के भी रखने है घर में रौनक रहती थी
एक बार उनके पापा के बारे में पूछ लिया तो उसने बताया कि तलाक की बात चल रही हैं और इस फ़ैसले में उसके मां बाप...
बड़ी बच्ची स्कूल जाती थी छोटी साथ आ जाती थी थोड़ी देर बाद बड़ी भी, मेरी बेटी जो काफी देर से लौटती थी के खिलौनों खेलती रहती उन्हें पता था कि खेलने के बाद खिलौने संभाल के भी रखने है घर में रौनक रहती थी
एक बार उनके पापा के बारे में पूछ लिया तो उसने बताया कि तलाक की बात चल रही हैं और इस फ़ैसले में उसके मां बाप...