अधूरी प्रेम कहानी
मेरी एक दोस्त के पड़ोस में एक लड़की रहती थी जिसका नाम रुचि था। बहुत ही सुन्दर और प्यारी होने के साथ-साथ बुद्धिमान भी थी। अच्छे संस्कारों वाली और छोटे से गांव की थी। उसकी एक बहन और एक भाई भी थे। वो सबसे बड़ी थी ।
मैं जब अपने दोस्त के घर जाती तब मेरी अक्सर उससे मुलाकात हो जाती थी।
वह अक्सर अपने कालेज के एक लड़के की बात किया करती थी उसका नाम रत्नेश था। वह बहुत ही हैंडसम है लड़कियों से बहुत ही इज्जत से बात करता है। पढ़ाई में भी बहुत अच्छा है।सभी अध्यापक उसको मानते हैं कहा करती थी ।उसकी बात करते हुए अचानक वह दुखी हो गई। हमने पूछा क्यूं क्या हुआ ?कहा खो गई?उसने कहा कि यार वह हमसे एक साल सीनियर था उसने अपनी मम्मी के...