वो तन्हा रातें
वो तन्हा रातें ,किसके साथ करें हम अपने दिल की बातें।
तुम्हारी याद में मेरे इन नयनो से ,आँसू छलक ही है जाते।
अब बस यही सोचते हैं ,फिर कब होंगी हमारी मुलाकातें।
या फिर यूँ ही गुजर जाएगी ,अब...
तुम्हारी याद में मेरे इन नयनो से ,आँसू छलक ही है जाते।
अब बस यही सोचते हैं ,फिर कब होंगी हमारी मुलाकातें।
या फिर यूँ ही गुजर जाएगी ,अब...