"तमन्ना"🤗❤️✍️
तमन्ना, प्यारी-सी 4 वर्ष की एक छोटी सी बच्ची है। जिसकी दुनिया उसकी नानी और एक मामा तथा एक मौसी मे सिमटी हुई है। उसकी माँ उसे जन्म देते ही भगवान को प्यारी हो गयी थी। नन्ही अबोध बच्ची को जन्म लेेते ही बिन मां की देख सबकी आंखों में आंसू थे।
उसके और भी भाई - बहन थे, पिता भी थे किंतु तमन्ना की नानी ने स्वयं बच्ची के लालन - पालन का बीड़ा उठाने का फैैसला लिया। तब से तमन्ना अपनी नानी के साथ ही पली - बढ़ी और घर के सभी सदस्यों याने मामा, मौसी, नानी के आँखों की तारा बन गई। तमन्ना के नानाजी पहले ही गुज़र चुके हैं। तमन्ना, अपनी नानी को ही माता-पिता का दर्जा देती है उससे अथाह स्नेह और ममता प्राप्त करती है.
मामा भी कुछ कम नहीं थे. तमन्ना के साथ खूब मस्ती करते. उसके साथ बच्चे बन जाते. कभी कटहल दिखाकर तमन्ना को भ्रमित करते कि देखो तुम्हारे लिए इतना...
उसके और भी भाई - बहन थे, पिता भी थे किंतु तमन्ना की नानी ने स्वयं बच्ची के लालन - पालन का बीड़ा उठाने का फैैसला लिया। तब से तमन्ना अपनी नानी के साथ ही पली - बढ़ी और घर के सभी सदस्यों याने मामा, मौसी, नानी के आँखों की तारा बन गई। तमन्ना के नानाजी पहले ही गुज़र चुके हैं। तमन्ना, अपनी नानी को ही माता-पिता का दर्जा देती है उससे अथाह स्नेह और ममता प्राप्त करती है.
मामा भी कुछ कम नहीं थे. तमन्ना के साथ खूब मस्ती करते. उसके साथ बच्चे बन जाते. कभी कटहल दिखाकर तमन्ना को भ्रमित करते कि देखो तुम्हारे लिए इतना...