...

6 views

खुद को पहचानो
एक जंगल में एक कौआ रहता था। वह बड़ा ही खुश और मस्ती में रहता। पर एक बार उसे जंगल में एक बहुत ही सुंदर पक्षी दिखाई दिया। वह तुरंत उस पक्षी के पास गया उस पक्षी का रंग सफेद था। कौए ने इस पक्षी से पूछा की तुम्हारा नाम क्या है, पक्षी में हँस कर कहा हंस।
कौआ बड़ा खुश हुआ और खुश होकर कहा, यार तुम तो बहुत सुंदर हो और तुम्हारा रंग भी सफेद है तुम्हे तो जिंदगी जीने में बड़ा मजा आता होगा। हंस ने कहा नही, मुझसे...