...

9 views

श्रीराम ‌जी का भक्ति के प्रति दृष्टिकोण
यह बात उस समय की है जब श्री राम जी चौदह बर्ष के वनवास में थे ,तो उन के नंगे पैर पर काटे लगते थे ।और वो काटे उनके पैर में धस जाया करते थे ,ये देखकर सीता मां और लक्ष्मण जी को दुख होता था, तो वो राम जी से निवेदन करते हैं ,आपके पैर में जो ये काटे धस जाते हैं ,हम इन को निकाल क्यों नहीं देते , इन से आप को बड़ी पीड़ा होती होगी, तब राम जी ने जवाब दिया जो मेरी शरण में एक बार आ जाता है , में उसे खुद से नही निकलता चाहे मुझे कितनी ‌भी पीड़ा सहनी पड़े। यह कहानी हमें भगवान से हमेशा जुड़े रहने‌ को कह रही है और भगवान के चरणों में हमेशा समर्पित या वंदना करनी चाहिए
इसे हमे यही सिख मिलाती है कि हमसे कितना भी गलती हो जाए हमें भगवान के चरणों से जुड़े रहना चाहिए

जय श्री राम
© All Rights Reserved