...

6 views

रानी
ट्रिन-ट्रिनऽऽ. सेलफोन रिंग होने लगा। अचानक इतने सालों बाद रानी का नं. देख पूनम ने उठाया, हेलोऽ। उधर से आवाज आई पूनम दी मैं रानी। हाँ बोलो
रानी तुम्हारा नं. सेव है मेरे पास कहकर
पूनम ने कुशलक्षेम पूछा।
रानी ने फिर आगे बताया दी मैं शादी करने जा रही हूँ। अच्छा किस से? पूनम उत्सुक हो गई। दी मामी के दूर के रिश्तेदार हैं, उन्होने ही रिश्ता जमाया है। लडका डैवोर्सी है। एजुकेटेड है। जाॉब...