...

10 views

#मास्क
#मास्क
दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है, कृपया पीली रेखा का ध्यान रखें..!, मेट्रो से आने वाले यात्रियों को पहले उतरने दे, दिल्ली मेट्रो में सफर करते वक्त फेस मास्क पहनना अनिवार्य है, ये सूचनाएं गूंज रही थी। राजीव चौक मेट्रो रोजाना की तरह आज भी शहर की एक आबादी की रौनक के साथ सजा हुआ था। साहिल food court में मजे से मोमोज का आनंद ले रहा था। खाना खत्म हुआ उसने पैसे दिए और टिस्सू पेपर से हाथ मुंह पोछते हुए मस्त चाल से बाहर निकलकर yellow line के तरफ जा ही रहा था की दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने उसका हाथ पकड़कर एक तरफ चलने को इशारा कर दिया , साहिल हैरानी से पूछते हुए अरे! क्या हुआ सर ,क्या बात है । पुलिस वाले ने साहिल से कहा," तुम्हारा मास्क कहा है "सर अभी तो मैंने momos खाए है आप क्यों बिगड़ रहे है मैं अभी लगा लेता हूं । आज तो छोड़ रहा हूं लेकिन आगे से ध्यान रखना मास्क नही लगाया तो 2000 का चालान कट जायेगा तुम्हारा पुलिस वाले ने साहिल से कहा । जी सर! मैं ध्यान रखूंगा यह कहते हुए साहिल मेट्रो की ओर चल दिया और मास्क उतारते हुए "ये पुलिस वाले भी न कही भी आ जाते है खैर मेट्रो में कौन ही आएगा उतार देता हूं मास्क । यह सब activity metro cctv मे रिकॉर्ड हो रही थी और next station पर ही जब मेट्रो रुकी तो साहिल को मेट्रो से उतारा गया और उसका चालान काटा गया , साहिल हक्का बक्का रह गया 2000 रुपए! सर माफ कर दीजिए मैं आगे से ऐसी गलती नहीं करूंगा। गलती के माफी एक बार मिलती है बार बार नहीं तुम्हे पिछले स्टेशन पर भी सावधान किया गया था पर तुम नहीं माने अब तुम्हे पैसे देने ही पड़ेंगे, साहिल ने अपनी हरकतों पर पछताते हुए उन्हे पैसे दे दिए और कान पकड़ लिए की आज के बाद वो ऐसी हरकत नही करेगा और रूल्स follow करेगा।

"अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत"
पछताने से बेहतर है की वो गलती न की जाए और पहले ही सुधार ली जाए।
© nishu