...

12 views

भगवान का दोस्त होने की खुशी
लॉकडाउन खुलने के बाद तेज गर्मी में एक बच्चा नंगे पांव सड़क पर गुलदस्ते बेच रहा था । बहुत से लोग उसकी तरफ देखते और अपना मुख दूसरी तरफ कर लेते। कुछ लोग उसको देखकर आपस में बातचीत कर रहे थे। की कैसे मां-बाप है। छोटे से बच्चे से काम करवाते है। लेकिन इसी भीड़ में से एक कार में आराम से बैठे एक सज्जन उस बच्चे के पैरों को देखकर बहुत दुखी हुए, उस सज्जन ने बाजार से एक नया जूता खरीदा और उसे देते हुए, "बेटा ले जाओ, इस जूते पर अपने पाव रखो।
लड़के ने तुरंत जूते उठाए और अपने पावों में पहन लिए। जूते पहनकर छोटे से बच्चे का चेहरा खुशी से चमक उठा ।
उसने उस सज्जन की ओर झाँका और हाथ पकड़ कर पूछा, “आप भगवान हो?"
तब सज्जन ने लडके से कहा, "नहीं बेटा, नहीं, मैं भगवान नहीं हूँ"।
लड़का फिर मुस्कुराया और कहा, "तो आप निश्चित रूप से भगवान के दोस्त होंगे।
क्योंकि मैंने कल रात भगवान को बताया था कि मुझे नए जूते दो ”।
वह सज्जन मुस्कुरा दिए और उसके माथे को प्यार से चुंबन किया और अपने घर की ओर चले गए।
अब वह सज्जन भी जानते थे वह भगवान के दोस्त है । और भगवान का दोस्त होना कोई मुश्किल काम नहीं ।।

दोस्तों खुशियाँ बाँट रहे हैं ...... कृपया एक शेयर जरूर करें ...
© Lovedeep Kapila