...

2 views

KHAAR (PART ||| ) - DONGRA
तो चलिये चलते हैं उन सभी सवालों का जवाब जानने जिन्हें इस कहानी के पिछले भाग में हम छोड़ आये थे।
खार अब एक नई जगह पर था। जिसका नाम था डोंगरा।
डोंगरा एक बहुत ही सुंदर राज्य था, जिसका प्रवेश द्वार खार को बहुत आकर्षित कर रहा था। इसकी दो वजह थीं, पहली उसका विशाल आकार, और दूसरी वजह था वो चिन्ह जो खार की पीठ पर बने चिन्ह की तरह था।
खार बहुत भूखा होता है और अभी जो उसके साथ हुआ, उन सब चीज़ों की वजह से वो द्वार के निकट ही बेहोश हो जाता है।
पास ही के एक खेत में एक किसान काम कर रहा होता है, अचानक उसकी नज़र खार पर पड़ती है।
कुछ वक़्त बाद खार की आँखें खुलती हैं और वो अपने आप को एक झोपड़ी में पाता है।
तभी खार के सामने वो किसान आता है और उसे...