...

6 views

जंगल
मैंने कहा था स्पेयर टायर चेक करवा लेना निकलने से पहले, लेकिन तुम को तो बस हर बात मज़ाक लगती है। सुदीप ने गुस्से में झुंझलाते हुए रवि से कहा। उफ्फ नेटवर्क भी नहीं है मोबाइल में और इस घने जंगल में कोई दिख भी नहीं रहा अब क्या करें रवि संदीप की बात सुनकर बोला चलो कोई बात नहीं आगे चलकर देखते हैं



क्या पता कोई हमें मदद के लिए मिल जाए रवि की बात सुनकर संदीप बोल ठीक है यह बोलकर दोनों आगे की तरफ बढ़ने लगे इतने में संदीप को किसी की आवाज आई संदीप आवाज सुनकर घबरा गया और उसने पीछे मुड़कर देखा तो वहां पर कोई नहीं था संदीप को रोका देकर रवि बोला क्या हुआ है तू रुक क्यों गया संदीप रवि को देखकर बोला तूने अभी किसी की आवाज सुनी ऐसा लगा कोई हमारे पीछे चल रहा है



संदीप की बात सुनकर रवि ने गहरी सांस ली और बोला क्यों यार फालतू में दिमाग खराब कर रहा है वैसे ही दिमाग खराब है चल यह बोलकर रवि संदीप का ...